विक्रांत यादव ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।*
सहसबान(बदायूं )मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने ब्लॉक परिसर में पहुंचकर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता महान, चिंतक, विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे, उनकी दृष्टि, व विजन के कारण गांव गरीब किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंट के हिस्से बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 60-70 वर्ष पहले विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को जो जीवन दृष्टि दी उनका चिंतन, मरण आज भी न केवल भारतीय लोकतंत्र बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिलता है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, तूफान सिंह, अंकित सक्सेना, शिव यादव, मोहम्मद जावेद, सौरभ गुप्ता, सुरेंद्र यादव, यदि समस्त तमाम लोग उपस्थित रहे।
/रविशंकर