2:18 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

किसानों को समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, बाद में सौंपा ज्ञापन

किसानों को समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, बाद में सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। सोमवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी एवं प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव को सौंपा। जिसमें कहा गया कि किसान आयोग का गठन हो और जो आयोग बनाया जाए उसमें शत प्रतिशत किसानों का ही समावेश होना चाहिए तथा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए। प्रदेश में किसानों के नलकूपों पर जो विद्युत कनेक्शन हैं जो केवल कृषि कार्य करने हेतु उपयोग में लाए जाते हैं उनका बिल माफ किया गया है तो फिर उन नलकूपों पर मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। यह बंद होने चाहिए। नए बजट में केंद्र सरकार ने केसीसी को तीन लाख से बढ़कर पांच लाख किया गया है किसान कृषि कर्ज में डूबा हुआ है जब तक वह ऋण से मुक्ति नहीं हो जाता तब तक उसे नया कर्ज नहीं मिलेगा इसलिए एक बार संपूर्ण किसानों का पूर्ण कर्ज माफ होना चाहिए। कृषि उपयोग में जो भी संयंत्र आते हैं उन सभी पर से जीएसटी से अलग रखा जाए। आलू का कोल्ड स्टोर ने किराया में 20 रुपए की वृद्धि की है वह वापस होनी चाहिए। प्रदेश में जो भी गौशाला है निर्मित है उन सभी का निरीक्षण करवा कर उनकी कमियों को दूर करना और नई गौशाला में बनवाकर गोवंश को उसमें सुरक्षित पहुंचाएं जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद ना हो सके। किसान मंडी जाते हैं कई बार फसल की बिक्री न होने या फिर लेट बिक्री होने के कारण मजबूरी बस रात में वहां रुकना पड़ता है इसलिए मंडी समिति में किसानों के रुकने के लिए प्रतीक्षालय की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। किसानों की फसल बीमा में प्रशासन और बीमा कंपनियों की मिली भगत से किसानों को कभी भी उचित मुआवजा नहीं मिलता इसलिए जब तक उनको उचित मुआवजा की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। इस मौक़े पर प्रदीप चौहान, नबाब सिंह, उपेंद्र सिंह, इबरत मिर्जा, प्रमोद भारद्वाज, नरेश बाबू, विवेक चौहान, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।