8:47 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, सौ कनेक्शन कांटे

बिल्सी में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, सौ कनेक्शन कांटे

बिल्सी। नगर में सोमवार को विद्युत विभाग की टीमों ने बकायेदारों और बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 100 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। वहीं मोहल्ला नंबर आठ, में एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा, 10 खराब मीटर बदले गए। मध्यांचल विद्युत खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने मोहल्ला संख्या एक, दो और आठ में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सचल दल की टीम भी सक्रिय रही। अधिशासी अभियंता नागेंद्र सिंह ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चेकिंग की सूचना मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया और कई उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा कराने के लिए दौड़ पड़े। इस मौके पर उपखंड अधिकारी शोएब अंसारी, एसडीओ दातागंज हरी दीपक यादव, एसडीओ मीटर बीएल मौर्य, अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह, रामस्वरूप, विकास तिवारी, राकेश कुमार सहित विद्युत विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।