12:29 am Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

तहसीलदार गिरजा शंकर यादव के नेतृत्व में वसूली टीम ने अभियान छेड़ा

बिसौली। बैंकों से कर्ज लेकर बकाया धनराशि नहीं जमा करने बालों के खिलाफ नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव के नेतृत्व में वसूली टीम ने अभियान छेड़ा। बसूली टीम की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार को ग्राम आसफपुर, कलरावाला, अल्हापुर खुर्द, सीकरी, नहडौली, श्यामपुर आदि गांवों में राजस्व वसूली हेतु पंजाब नेशनल बैंक शाखा आसफपुर के मैनेजर के साथ बड़े बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव, शाखा प्रबंधक ऋचिन, क्षेत्रीय अमीन फकीर मोहम्मद, संग्रह अनुसेवक महेंद्र पाल शर्मा, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।