8:20 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिसौली। नगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोग सुधर नहीं रहे हैं। यातायात पुलिस भी उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक इंचार्ज राम सेवक राठौर ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक ऐसे दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के विरोध चालानी कार्रवाई की गई है। जिनसे लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान हेड कांस्टेबल उवैस रजा, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल गुल मोहम्मद आशिक आदि उपस्थित रहे।