11:34 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

माया सांसारिक लोगो के सामने टिक सकती है लेकिन मायापति के आगे नहीं टिक सकती

बदायूँ
मोहल्ला कृष्णापुरी के श्री जी रिसार्ट में चल रही भागवत कथा के छटे दिन कथा व्यास रामानुज पाण्डेय ने कहा माया सांसारिक लोगो के सामने टिक सकती है लेकिन मायापति के आगे नहीं टिक सकती.बडी ठगनी है माया. यह पहले लोगों को अपने मोहजाल में फंसाती है बाद में उनको दुख प्रदान करती है.जहाँ कपट है, माया का प्रभाव है वहाँ भगवान का कभी कृपा नहीं होती.भगवान तो प्रेम भूखे हैं जो प्रेम के बंधन में सहजता और सरलता से बंध जाते है.कोई भी छल कपट से भगवान को नहीं बाँध सकता है.प्रभु पर संदेह करने वालों के सुख धीरे धीरे क्षय होते चले जाते हैं.जो भगवान के भक्तों को परेशान करते हैं भगवान उनको कभी क्षमा नहीं करता है.रुक्मिणी मंगल के प्रसंग द्वारा कथा व्यास ने समझाया कि बेटियाँ कुदरत का उपहार होती हैं. जिस घर में बेटियों का सम्मान होता है वह घर ही स्वर्ग के समान बन जाता है. कन्यादान से बडा कोई दान नहीं होता.
देर रात तक चली कथा में कथा व्यास ने कृष्ण भगवान विवाह संस्कार के प्रसंग बिस्तार से वर्णन किया.कथा पांडाल में धूमधाम से विवाहोत्सव मनाया गया. श्रृद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और कन्यादान की परम्परा निभाई. संचालन कामेश पाठक ने संभाला पूजन पंडित उमेश शास्त्री ने करवाया और मूल पाठ पर पंडित अभिषेक चतुर्वेदी जी रहे.मुख्य परीक्षित केएल गुप्ता सप्तनीक रहे. इस धार्मिक अवसर पर श्री जी रिसार्ट के मालिक बिशाल मौर्य, डा. उपासना मौर्य, दीपमाला सहित भारी संख्या में भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.
आयोजन में समिति अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रः, एमपी शर्मा, ग्रीश चंद्र पाराशर, मुन्ना लाल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, रामवीर शर्मा, दिनेश चंद्र मिश्रः, देवेश चंद्र मिश्रः,नरेंद्र कुमार शर्मा, अवधेश श्रोत्रिय, ठाकुर सत्यपाल सिंह, आरडी शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, ठाकुर अनोज कुमार सिंह, रमाकांत दीक्षित, शिवेकानंद शर्मा, विनीत अग्निहोत्री, नरेंद्र गुप्ता, अनुपम पचौरी, राहुल मिश्रः, आदि का विशेष सहयोग रहा.