बदायूँ: 10 फरवरी। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि कृषक द्वारा 23 जनवरी से 04 फरवरी 2025 तक ऑनलाईन कृषि यंत्रों की बुकिंग की गई थी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख ई-लॉटरी के माध्यम से सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल विहारी वाजपेयी सभागार में चयन प्रक्रिया पूर्ण हुई।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि ई-लॉटरी में कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) हेतु राम बहादुर, रोटावेटर हेतु नरेन्द्र, महिपाल, पावर ऑपरेटेड चैप कटर हेतु राजेन्द्र कुमार, वीरपाल एवं स्ट्रारीपर हेतु अंकुर उपाध्याय आदि अन्य कृषि यंत्रों में अनुदान हेतु लाभार्थियों का चयन हुआ है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, प्रगतिशील कृषक गंगाधर, सेल्फ हेल्प ग्रुप राजेश्वरी देवी एवं अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-6.48.59-PM-660x330.jpeg)