6:39 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एन0एस0एस0 सात दिवसीय शिविर

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एन0एस0एस0 के “सात दिवसीय शिविर का पाँचवा दिन” गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 10/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के “सात दिवसीय विशेष शिविर” का पाँचवा दिन प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के पाँचवे दिन की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इंदु शर्मा और आज के मुख्य वक्ता डॉ. विक्रांत उपाध्याय ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। छात्राओं के सरस्वती वंदना और लक्ष्य गीत के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस सात दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन की थीम “पर्यावरण जागरुकता” रखी गई थी। आज के मुख्य वक्ता ने “पर्यावरण जागरूकता” थीम पर बात करते हुए यह बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए या बचाने के लिए हम क्या-क्या पर्याप्त कदम उठा सकते हैं और कौन सी ऐसी छोटी-छोटी चीजें हैं जो हम अपने दैनिक जीवन में अपना कर अपने पर्यावरण को संरक्षित सकते हैं। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है और यह हमारी छोटी-छोटी कोशिशों से ही संभव है। वर्तमान समय में आधुनिक उपकरणों के ज्यादा उपयोग से ,फैक्ट्रियों की संख्या ज्यादा बढ़ने से, पेड़ पौधों के कटने से निरंतर ही पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है जिससे की बाढ़, सूखा एवं ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो रही है। आगे उन्होंने सस्टेनेबल डेवलपमेंट का कॉन्सेप्ट समझाते हुए स्वयं सेविकाओं को यह बताया कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का कुशलता पूर्वक उपयोग करना है साथ ही साथ आने वाली पीढियां के लिए उसे संरक्षित करना हैं। अंत में उन्होंने अपना व्याख्यान महात्मा गांधी के एक वाक्य द्वारा- “Nature is sufficient for Need not for Greed” के साथ समाप्त किया। बौद्धिक सत्र के अंत में प्राचार्या जी मुख्य वक्ता को आज के इस बहुत ही रुचिपूर्ण सत्र के लिए धन्यवाद दिया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रीति वर्मा और अवनिशा वर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया। शिविर के पाँचवे दिन विद्यार्थियों के मध्य “मेहंदी प्रतियोगिता” भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापिकाओं ने अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।