7:19 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की स्वामी विवेकानंद इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय परिक्षेत्र समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने ग्राम नरऊ बुजुर्ग में स्थित प्राथमिक विद्यालय में माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिन राष्ट्र सेवा संकल्पना दिवस आयोजित कर ग्राम वासियों को राष्ट्र की सेवा के लिए जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सोमपाल सिंह विशिष्ट अतिथि दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ सीमा रानी, राजकीय महाविद्यालय हेमपुर पीलीभीत रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ सत्येन्द्र कुमार एवं मुख्य वक्ता एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी शिविरार्थियों को सेवा कर्तव्य एवं अनुशासन की शपथ दिलाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने किया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सोमपाल सिंह ने कहा कि सात दिवसीय इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं ग्रामीण समाज के दर्द की अनुभूति करेंगे और यथासंभव अपनी ज्ञान के बल पर उनके दर्द को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का उपयुक्त प्लेटफार्म है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास कर समाज को सही दिशा प्रदान करने के लिए कार्य करता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मनुष्य का अहम और उसकी बौद्धिक जड़ता समस्याओं को पैदा करती है। डॉ सीमा रानी ने कहा कि निर्मल मन और सर्व स्वीकार्य भाव से किया गया कभी निष्फल नहीं होता। जो जैसा है उसे वैसा अपनाना चाहिए और फिर जैसा चाहते हैं उसको ऐसा बनाना चाहिए। उद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कुमारी रिचा का भरतनाट्यम नृत्य सराहा गया।
इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ बबीता यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ जुनेद आलम, डॉ रशीदा खातून, अनुज प्रताप सिंह, पवन कुमार,बंटी सागर, आयुष गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, योगिता यादव, खुश्बू माहेश्वरी, राजश्री गुप्ता, राजलक्ष्मी, सृष्टि भारती, रवि प्रताप, राजा शर्मा, मोहन, आराध्या मिश्रा, अनन्या मिश्रा आदि ने सहयोग प्रदान किया।