जूनियर ने सीनियर को दी बोझिल मन से विदाई
ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में सोमवार, 10 फरवरी 2025 विदाई समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ | जिसमे कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को बोझिल मन से बिदाई के साथ शुभकामनाएँ देकर एक दूसरे के साथ बिताये पलों को याद किया |
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई जिसमे स्कूली अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आहुतियाँ लगाई | विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्पार्चन किया | प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा ने अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया|
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी नाटक के प्रदर्शन को भी सभी ने तहेदिल से प्रशंसा की | इसके अलावा टेलेन्ट शो एवं तेज आग का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा | स्कूली प्रतियोगिता के दौरान कक्षा-12 के छात्र दिव्यांश शंखधार को मिस्टर फेयरवेल तथा छात्र प्रिया कुमारी को मिस फेयरवेल 2025 चुना गया | साथ ही सर्वोत्तम परिधान का खिताब सुमन सोलंकी और निखिल गुप्ता को दिया गया | विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा-12 के छात्र/छात्राओं को उपहार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी | अंत में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | संचालन अध्यापिका ऋचा सिंह तथा हिन्दी प्रवक्ता कामेश पाठक की देखरेख में कक्षा-11 के छात्र प्रियांशु कुमार और छात्रा हिमांशी राघव ने संयुक्त रूप से किया | इस मौके पर सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही |
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.21.57-PM-1-660x330.jpeg)