राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के उपलक्ष्य में महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में प्रधानाचार्य जी के आदेशानुसार कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के छात्र- छात्राओं को कीड़ा मुक्ति टेबलेट खिलाई गई। जिसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के वर्मा जी द्वारा सभी छात्रों को बताया गया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल नामक एक खुराक दी जाती है। ताकि बच्चों में कृमि संक्रमण से बचाव हो सके तथा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद मिल सके। विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन नोडल अध्यापक रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया तथा विद्यालय की शिक्षिकाएं अर्चना झा एवं श्रद्धा सारस्वत सहायक की भूमिका में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-4.58.06-PM-660x330.jpeg)