मदर एथीना स्कूल में जिलाधिकारी द्वारा ‘फीता कृमि दिवस’ के अवसर पर बच्चों को दवाई वितरित की गई।
मदर एथीना स्कूल में आज ‘राष्ट्रीय फीता कृमि दिवस’ के अवसर पर बदायूँ जिले की जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य जिलाधिकारी नोडल अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा जिलाधिकारी के साथ-साथ सभी सम्मानित अधिकारी अतिथि वर्ग का स्वागत किया गया एवं दीप प्रज्जवलन भी किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए इस दवाई के लाभ के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में अधिकांशतः बच्चों में अनियमित एवं असंतुलित आहार के सेवन के कारण पेट के रोग बढ़ते देखे जा रहे हैं अतएव इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए प्रतिवर्ष यह ‘फीता कृमि दिवस’ मनाया जाता है।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बेहतर शिक्षा के लिए विद्यार्थी का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना बहुत आवश्यक है। वर्तमान में असंतुलित खान-पान के चलते बच्चों में पाचन संबंधी बीमारियाँ शीघ्र जन्म ले लेती है। अतएव उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य संबंधी निर्देश देना अत्यंत आवश्यक है। अतः इस संबंध में प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशांे के साथ-साथ हम स्वयं भी समय-समय पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण एवं परामर्श सुविधाएँ प्रदान करते रहते हैं।