|
बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल में आज दिनांक- 10-02-2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डीवॉर्मिंग डे) हर साल 10 फरवरी और 10 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों में कृमि संक्रमण को रोकना और इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है। कृमि संक्रमण एक आम समस्या है जो बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को प्रभावित करती है। यह संक्रमण मुख्य रूप से मिट्टी में पाए जाने वाले कृमियों के कारण होता है, जो बच्चों के पेट में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इस दिन का उद्देश्य बच्चों में कृमि संक्रमण को रोकना है और उन्हें स्वस्थ और पोषित रखना है।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत 2015 में की गयी थी और यह एक ही दिन में क्रियान्वित किये जाने वाले सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है | यह दिवस भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है जिसके उद्देश्य देश के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाना है हम सब सरकार की इस पहल का समर्थन करते हैं |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना है और उन्हें एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने में मदद करना है।बच्चों का स्वास्थ्य हमारे समाज के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य बच्चे ही समाज को स्वस्थ और समृद्ध बना सकते हैं इसलिए सभी को पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-3.38.32-PM-660x330.jpeg)