।******** उझानी बदांयू 10 फरवरी। नगर के रामलीला ग्राउंड सिथ्ति नागेश्वर शिव मंदिर पर दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आज सुबह शिव-परिवार व राम दरबार की मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण किए। शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में भगवान् की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। दोपहर से चले भंडारे में हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पं शेलेद्र शर्मा ने आज के यजमान पारसमणी वार्ष्णेय व रश्मि वार्ष्णेय, ललित कुमार इन्ना बावू, निशांत वार्ष्णेय द्वारा मूर्तियों को स्नान व पूजन-अर्चन कराकर रथ पर विराजमान कराया। नगर के विभिन्न मार्गों व मंदिरों पर घूमी शोभायात्रा का श्रृद्धालुओं ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया। वही नवनिर्मित भगवान की मूर्तियों की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया । दोपहर से शुरू भंडारे में हजारों श्रृद्धालुओं ने भोलेनाथ व राम जी की जय-जयकार करते हुए प्रसाद पाया । इस मौके पर निशांत वार्ष्णेय ,शोभित वार्ष्णेय , सतीश चन्द्र ,ललित वार्ष्णेय , श्रवण कुमार, शिवम् वार्ष्णेय,अनुज वार्ष्णेय, विशेष कुमार, अर्जुन,चेतन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-4.04.39-PM-660x330.jpeg)