11:00 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

15 फरवरी को होगा शक्ति कार्यशाला का आयोजन, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

बदायूँ: 10 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डायट ऑडिटोरियम में 15 फरवरी को आयोजित होने वाले शक्ति कार्यशाला कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप से एक यादगार कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शक्ति कार्यशाला में समाज में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति लब्ध महिलाओं से संवाद अन्तर्गत डॉ0 अरुणिमा सिन्हा, पदम श्री स्नेह पाण्डेय, श्रुति कुशवाहा व गुलशन हसन मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करेंगी तथा वुमनिया बैंड का लाइव परफॉर्मेंस होगा तथा थिएटर परफॉर्मेंस के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शक्ति कार्यशाला का आयोजन डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में 15 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सह प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस व स्वास्थ्य विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। सभी स्टॉल एक्टिविटी बेस्ड स्टॉल के रूप में कार्य करें, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—– सौम्य सोनी