जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर में हुई हत्या में मृतक का सगा भाई ही निकला कातिल पुलिस ने किया गिरफ्तार*।“
डा0 बृजेश कुमार सिंह – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री कृष्ण कान्त सरोज – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व श्री कर्मवीर सिंह – क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर में एक व्यक्ति हरपाल पुत्र अतरसिंह की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त रजनेश उर्फ नन्हे (मृतक का सगा छोटा भाई) को गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* –
दिनांक 05.02.25 को वादी श्री मुनीश पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0स0 027/2025 धारा 103(1)/134/3(5) बीएनएस बनाम 1.कल्यान पुत्र बाबूराम 2.रामगुलाम पुत्र मदनलाल निवासीगण ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर व 3.रोतास पुत्र देवन्द्र सिंह निवासी ग्राम आरिफपुर भगता नगला पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग की विवेचना थाना प्रभारी श्री अश्वनी कुमार के सुपुर्द की गई । दौरानें विवेचना तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक हरपाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर एक शराबी प्रवृत्ति व हेकड़ किस्म का व्यक्ति था, जो शराब के नशे में अक्सर महिलाओं के साथ बद्तमीजी किया करता था । मृतक हरपाल पूर्व में मु0अ0सं0 133/14 धारा 323/376डी/392 भादवि, 3/4 पाक्सो व 3(2)V SC/ST Act थाना जरीफनगर में जेल जा चुका है । मृतक हरपाल के दो भाई मुनीश व रजनेश उर्फ नन्हे हैं । मुनीश अपनी पत्नी और बच्चो के साथ गांव में बनें अपनें पुरानें घर में रहता है, जबकि रजनेश उर्फ नन्हे और मृतक हरपाल गांव के बाहर अपनें घेर में रहते थे । मृतक हरपाल अक्सर शराब के नशे में अपनें भाई रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी के कमरे में घुसकर उसके साथ बदतमीजी किया करता था व जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना लेता था, रजनेश उर्फ नन्हे के विरोध करनें पर उसे भी मारता पीटता था । जब रजनेश उर्फ नन्हेनें अपनें बड़े भाई मुनीश को यह बात बताई और मुनीश नें भी विरोध किया तो वह मुनीश को भी मारता पीटता था, दोनों भाई मृतक हरपाल से डरते थे । यह बात गांव में आम है कि मृतक हरपाल अपनें दोनों भाईयों को मारता पीटता था और गांव में भी अक्सर लोगो से झगड़ता रहता था ।
प्रकाश में आये अभियुक्त रजनेश उर्फ नन्हे उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया गया है जिसको गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद साडी को मृतक के घर में बने कमरे से बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ का विवरण* –
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 02.02.2025 को मृतक हरपाल रात्रि में अपने घर पर था और शराब का सेवन किये हुए था । रात्रि में करीब 12.00 बजे के आस पास रजनेश उर्फ नन्हे शौच के लिये जंगल में गया हुआ था । मुनीश अपनें खेत में पानी लगानें गया हुआ था, रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी नीता घर पर अकेली थी । मृतक हरपाल नें नशे में ही रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी नीता के कमरे में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तभी रजनेश उर्फ नन्हे शौच से वापस आया उसने अपनी भाई का विरोध किया इसी बात पर दोनो भाईयो में मारपीट शुरू हो गयी, उसी मारपीट के दौरान रजनेश उर्फ नन्हेनें मृतक हरपाल को गिराकर उसके गले को दबाकर हत्या कर दी थी फिर साडी से उसके गले मे फंदा बनाकर घर के आगंन मे खडे नीम के पेड पर लटका दिया जब रजनेश को विश्वास हो गया कि हरपाल मर गया है तो उसके शव को उतार कर आंगन में डाल दिया । सुबह मुनीश के वापस आनें पर जब हरपाल को मरा हुआ देखकर मुनीश नें पुलिस को फोन कर सूचना दी थी, चूंकि मुनीश व उसके परिवार को सच्चाई का पता चल गया था, इसलिये मुनीश व उसके परिवार वालो नें 02 दिनों तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया था, केवल पंचायतनामा की कार्यवाही कराई थी । दो दिन के बाद सलाह मश्वरा करके पुरानी रंजिश व झगडे के आधार पर 1.कल्यान पुत्र बाबूराम 2.रामगुलाम पुत्र मदनलाल व 3.रोतास पुत्र देवन्द्र सिंह उपरोक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था ।
*गिरफ्तार शुदा अभि0 के नाम व पता* –
रजनेश उर्फ नन्हे पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर मोहसमपुर थाना जरीफनगर बदांयूँ
*बरामदगी का विवरण* –
घटना में प्रयुक्त एक अदद साड़ी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार थाना जरीफनगर
2.उ0नि0 श्री दिनेश तिवारी थाना जरीफनगर बदायूँ
3.का0 1714आशीष कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
4.का0 1779 सुरेन्द्र गिरी थाना जरीफनगर बदायूँ
5.का0 631 लाला सिंह थाना जरीफनगर बदांयूँ