म्याऊं थाना अलापुर के चौकी क्षेत्र म्याऊं में दो युवक देर शाम बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गए जिनकी मौके पर मौत हो गई रात भर साथ शव सड़क पर किनारे पड़े रहे चौकी पुलिस को दिखाई नहीं दिए जब ग्रामीणों ने सुबह जाकर देखा तो दो शव ओर एक बाइक स्पलेंडर मौके पर पढ़ी थी तो किसी राहगीर ने थाना पुलिस को बताया तब जाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवो का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हादसा थाना अलापुर क्षेत्र में ढका के पुलिया के पास हुआ उक्त मृतक थाना उसहैत क्षेत्र के रिजोला गांव निवासी विकास पुत्र बाबूराम पुत्र और मोर सिंह पुत्र रतीराम थे और भट्टे पर मजदूरी करते थे रविवार को दोनों काम पर नहीं गए थे और उन्होंने छुट्टी मना ली थी जबकि शाम को दोनों ने होटल पर खाना खाने की बात कह कर परिजनों से गए थे इसके बाद देर रात घर नहीं लौटे तो परिजन समझे कही रिश्तेदारी में निकल गए होंगे पता चला कि इधर सोमवार सुबह दोनों युवकों के शव सड़क के किनारे खंती में पड़े मिले और रात भर वहीं पड़े रहे जब सl जब सुबह ग्रामीण खेतो की तरफ को गए तो देखा की दो युवक मृतक अवस्था में पढ़े है और एक बाइक पढ़ी है इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस में घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया उनकी पहचान के साथ परिवार वालों को भी हादसे की खबर दे दी इधर परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर जा पहुंचे फिलहाल शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं ।
रात भर सोती रही चौकी पुलिस नहीं पहुंची ।
इस हादसे ने यह भी जाहिर कर दिया की अफसर के निर्देशों का पालन चौकी पुलिस नहीं कर रही है रात भर चौकी पुलिस सोती से पड़ी रही लेकिन वहां पुलिस पिकेट नहीं गुजरी इससे प्रतीत होता है की चौकी पुलिस आराम फरमा रही थी
