।******** उझानी बदांयू 10 फरवरी।
नगर सहित देहात क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक है। खेतों में सैकड़ों की तादाद में छुट्टा गोवंश गेहूं की फसल बर्बाद कर रहे है। गेंहू की फसल में बाली आने को है, ऐसे में फसलों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि दिन-रात में कई बार झुंड में आने वाले आवारा गोवंश गेहूं की फसलों को चट कर रहे हैं। कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत करने से कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।
नरऊ के किसान राम स्वरूप का कहना है कि पहले तो गेहूं की फसल खा लेने से कोई नुकसान नहीं हो रहा था लेकिन, अब गेहूं गलेथा में होने के चलते दोबारा बाली आने की संभावना नहीं होती है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों की गेहूं की फसल चौपट हो रही है। किसान रात दिन रखवाली करने के बावजूद भी अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि रात में गौशाला के गेट खोल दिए जाते हैं और आवारा पशु उनका सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं।————————— राजेश वार्ष्णेय एमके