।******* बदांयू 10 फरवरी। बदांयू के जिला अस्पताल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। बताते हैं कि गेट से सटे पर्ची काउंटर का ताला तोडकर चोरी का प्रयास किया। क्योंकि पर्चे के रूपये उसी में रखे होते हैं। सीएमएस ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
