।******* बदांयू 10 फरवरी। बीती रात हैटल से खाना खाकर वापस जा रहे उसहैत थाने के गांव रिजौला निवासी विकास 30 व मोर सिंह 35 की अलापुर थाने के गांव ढका के पास तेज रफ्तार बाइक पेड से टकराते ही खंदी में गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि दोनों रात 10 बजे से खंदी में गिरने के बाद तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई। किसी को जानकारी तक धा मिल सकी। एसओ धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे व दोनों को पोस्टमार्टम को बदायूं भेज दिया।