बिसौली। नगर के साईं विहार कॉलोनी स्थित संकट हरण साईं धाम मंदिर की प्रतिमा स्थापना के 17 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन 13 फरवरी गुरुवार को महाप्रसाद के बाद होगा।
रविवार को संकट हरण साईं धाम मंदिर के 17 वें वार्षिकोत्सव पर नगर में साईं बाबा की विशाल शोभायात्रा व पालकी यात्रा निकाली गई। जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इधर प्रबंधक नीरज वार्ष्णेय “साईं राम” ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर में श्री साईं प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वही मंदिर में प्रति गुरुवार महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। राजू सक्सेना, गुड्डी, राम कुंवर, खुशबू, मीनाक्षी, अर्जुन, देवेश गुप्ता, नरेंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण, योग शर्मा, शिबू आदि मौजूद रहे।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0238-660x330.jpg)