11:19 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी में बढ़ा आवारा गौवंशीय पशुओं का आतंक, महिला घायल

उझानी बदांयू 9 फरवरी। शहर के हर मार्ग गली और मोहल्लों में आवारा पशुओं के झुंड नजर आ रहे हैं। बीच रास्ते पर पशुओं के रहने से वाहन चालक भी परेशान नजर आते हैं। गली और मोहल्लों में बिचरते आवारा सांड लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। मगर प्रशासन कोई जिम्मेदारी निभाने को तैयार नजर नहीं आता। पहले भी नगर में कई लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली, गली-मोहल्लों में स्वछंद विचरने वाले आवारा पशुओं के आतंक से नगरवासियों को छुटकारा नहीं दिला पा रहा है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन रही है। मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है।
इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा हुआ तो फिर इस के लिए जिम्मेदार कौन? दर्जनों बार आवारा पशुओं द्वारा किया जाने वाला हमला लोगों की जान पर भारी पड़ा है।
शहर में आवारा पशुओं में सबसे ज्यादा खतरा और सिरदर्द सांड होते है। सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते आवारा पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। शहर की सब्जी मंडी, बस स्टैंड, बिल्सी रोड, स्टेशन रोड तथा कछला रोड पर आवारा पशुओं से व्यावसायी और बाजार में आने वाले ग्राहक परेशान हो रहे हैं। यहां गली मोहल्लों में भी आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। आवारा पशु झुंड में रहते हैं जो किसी पर अटैक करें तो बचना मुश्किल हो जाता है। आवारा जानवरों के कारण कई अप्रिय दुर्घटनाएं होने के बावजूद हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। इन आवारा जानवरों से दुर्घटनाओं का अंदेशा उस वक्त और अधिक बढ़ जाता है, जब यह आवारा जानवर आपस में झगड़ते हुए तेजी से इधर-उधर दौड़ने लगते हैं और राहगीर भी इनसे भयभीत होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं ।
हाल में ही नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी आर्येन्द्र माहेश्वरी की 40 वर्षीय पत्नी प्रियंका माहेश्वरी कल सुबह रोज की तरह घर से घन्टाघर मार्केट सिथ्ति दुकान जाने को निकलीं वह अपने घर से थोडा आगे ही चल पाई कि पीछे से आए सांड ने उन्हें सींग से उठाकर पटक दिया जिससे उनके दोनों हाथ व पैरों में फैक्चर हो गए। राहगीरों ने बामुश्किल उन्हें बचाया। आपको बता दें कि घायल प्रियंका माहेश्वरी के पति आर्येन्द्र अजमेरा पिछले 3 वर्ष से खुद पैरालायसिस के पेशेंट हैं वह खुद अपनी पत्नी के उपर आश्रित है। अब वह खुद इस हादसे का शिकार हो गई मोहल्ले वालों ने दबी जुबान से इस हादसे के लिए प्रसाशन को जिम्मेदार बताते हुए जिलाधिकारी से मांग की कि जिम्मेदारों को आदेशित कर नगर वासियों को इन आवारा सांड व गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाऐ।—————————-*——- राजेश वार्ष्णेय एमके।