उझानी बदांयू 9 फरवरी। बदांयू के थाना कादर चौक में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। बीती रात घर में अकेली एक दलित नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी लवलेश के खिलाफ पुलिस ने पास्को व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत उसकी तलाश में दबिशे दी। वही बालिका को चिकित्सीय परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा है। बताते हैं कि बीती रात पिता अपने खेत पर गया मौका देखकर आरोपी लवलेश घर में घुस आया व बालिका को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद पिता के आने पर आरोपी भाग गया। पिता की शिकायत पर एसओ उदयवीर सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर बालिका को जिला मुख्यालय चिकित्सकीय परीक्षण को भेजा है। वही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/sd126-2-567x330.jpg)