11:45 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

*भागवत कथा सुनने से मिलती है सुख-समृद्धि – गिरेन्द्र सांवरिया।

* उझानी बदांयू 9 फरवरी। नगर के मोहल्ला गद्दी टौला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बोलते हुए गिरेन्द्र सांवरिया ने कहा कि कथा सुनने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इससे पहले श्री भागवत कथा का शुभारंभ भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी भईया ने व्यासपीठ का पूजन कर किया। महाराज गिरेन्द्र सांवरिया ने श्री अग्रवाल का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।