7:48 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

होमगार्ड के कैंप कार्यालय में पीसी नेमचंद्र की सेवानिवृत्ति के उपरांत अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्टाफ एवं समाजसेवियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी

बिसौली। होमगार्ड के कैंप कार्यालय में पीसी नेमचंद्र की सेवानिवृत्ति के उपरांत अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्टाफ एवं समाजसेवियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
बिसौली कोतवाली में लंबे समय तक अपने निष्ठापूर्ण सेवाएं देने वाले होमगार्ड नेमचंद्र के सेवानिवृत्ति पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सभी उपस्थितजनों ने नेमचंद्र के विभाग के प्रति समर्पण को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कंपनी कमांडर नरेश चंद्र शर्मा, एसीसी राजीव कुमार, पीसी बबलू शर्मा, पीसी देवेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा नेता अनिल रस्तोगी, उपेन्द्र कुमार मिश्रा, नौबत सिंह, शरद कुमार, संजीव कुमार, हरीश चंद्र शर्मा, नेत्रपाल, सत्यवीर, प्रेमपाल, शरद, संजू, भारत सिंह, पवन कुमार, भोले नाथ, हरिओम, गोपाल राम, जगत पाल, हंसराज, गोवर्धन दास, थान सिंह, नरेंद्र दीक्षित, बलधारी, पीआरडी गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।