12:43 am Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

गणतंत्र दिवस परेड से वापस आए एनएसएस स्वयंसेवक पंकज पाल का हुआ भव्य स्वागत

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ के एनएसएस स्वयंसेवक पंकज पाल का कर्तव्य पथ, दिल्ली में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर वापस आने पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा, एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव सहित सभी शिक्षकों एवं एनएसएस स्वयंसेवियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्राचार्य डॉक्टर बत्रा ने कहा कि पंकज पाल ने उत्तर प्रदेश से चयनित तीन स्वयंसेवी छात्रों में शामिल हो कर दिल्ली में एक माह तक अपना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर बदायूं जनपद और रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का नाम रोशन किया। जिससे राजकीय महाविद्यालय को गर्व की अनुभूति हो रही है।
पंकज पाल को इस प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। पंकज ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुए प्रशिक्षण और फ्लैग मार्च के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों के साथ मिले अनुभव को शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में साझा किए।
पंकज पाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के परेड में सहभागिता का अवसर मिलने से देश की संस्कृति, एकता और अनुशासन को नजदीक से समझने का मुझे अवसर मिला। एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पंकज ने 30 दिवसीय शिविर के दौरान कठिन परेड अभ्यास किया, विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लिया और अन्य राज्यों के स्वयंसेवकों के साथ रहकर उनके रीति-रिवाजों और परंपराओं को जाना। यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक और सीखने के योग्य रहा। पंकज की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें वार्षिक प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ हुकुम सिंह, डॉ संजीव राठौर, डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ सरिता यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ दिलीप कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।