8:11 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

ग्राम नरूउ की किसान पंचायत में ग्रामीणों ने लिया निर्णय की कल नगर पालिका परिषद उझानी के अधिशासी अधिकारी को धरना प्रदर्शन कर गंदा पानी रोकने के लिए देंगे ज्ञापन, ओमकार सिंह

बदायूँ, आज दिनाँक 9 फरवरी को ग्राम नरऊ में ठाकुर कमल प्रताप सिंह, तेजेन्द्र कशयप, अशोक कुमार सोलंकी, वीरम सिंह यादव ने संयुक्त ग्राम चौपाल लगाई जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेश तोमर उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उझानी लोकेश पंडित को ग्रामीणों ने अपनी पंचायत में बुलाया। इस अवसर पर ग्रामवासियों न नगर पालिका परिषद उझानी के नाले से शहर उझानी का गन्दा पानी नरऊ ,मीलाल नगला मलिकपुर, अचौरा आदि ग्रामो में उझानी नगर पालिका गंदे पानी से खेतों में फसले सड़ रहीं हैं, गन्दा पानी पीने से 60% प्रतिशत लोग पीलिया से पीड़ित है अभी फिलहाल छोटेलाल पुत्र डोरी लाल, राकेश पुत्र रामचरण, सत्यपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नरऊ के घरों की दीवारें पानी से गिर गई और कई घरों की दीवार गिरने वाली है। जिसके सम्बन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इस समस्या को लेकर सभी ग्रामीण जैन अपना हक मांगने के लिए प्रशासन से मांग करना चाहिए। तभी सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि कल दिनांक 10 फरवरी 2025 को सभी ग्रामीण जन नगर पालिका परिषद उझानी में धरना प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देंगे जिसमें कि मांग करेंगे कि उझानी शहर का गंदा पानी जो कि नगर पालिका द्वारा इन ग्रामों में जा रहा है पूर्व में इसका रास्ता बदलने के लिए एक प्रोजेक्ट बना था जिसमें इस पानी को भैंसोरा नदी में जाने का रास्ता बनाया जाय और जो इन ग्रामों में गंदा में पानी आ रहा है उसको तत्काल रोका जाए। नररू ग्राम में हुई चौपाल में रविंद्र सिंह, मुन्ना लाल जाटव, सुखराम जाटव ,छोटेलाल जाटव ,राम सिंह जाटव ,रामकुमार जाटव तेजेन्द्र पाल कश्यप, वीरेंद्र सिंह यादव, अनुज कुमार , राम किशोर कश्यप ,अतुल कश्यप ,अशोक कुमार सोलंकी, प्रवेश कुमार सोलंकी, ठाकुर कमल प्रताप सिंह ठाकुर नेपाल सिंह सोलंकी आदि ग्रामीणजन शामिल रहे।