गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 09/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के “सात दिवसीय विशेष शिविर” का चौथा दिन प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के चौथे दिन की शुरुआत छात्राओं के सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत की प्रस्तुति से की गई। इस सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की थीम “साइबर क्राइम अवेयरनेस एवं सड़क सुरक्षा” रखी गई थी।
इस थीम की विस्तृत जानकारी देने के लिए थाना साइबर क्राइम की टीम आज महाविद्यालय में उपस्थित थी जिन्होंने आजकल होने वाले साइबर अपराधों के कई मामलों का जिक्र करते हुए छात्राओं को साइबर सुरक्षा संबंधी कई उपाय बताएं।
उन्होंने छात्राओं को बहुत अच्छे से यह स्पष्ट किया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि सोशल मीडिया पर सेकेंडरी ईमेल का उपयोग करें। अपने सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखें। मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। सोशल मीडिया पर ओवर शेयर ना करें। समय-समय पर अपने यूपीआई या नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलते रहे एवं टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें। इसके साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को साइबर क्लब के बारें में भी बताया जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर क्लब एक ऐसा ग्रुप है जिसमें उन्हें डिजिटल साक्षरता और जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाती है। इसमें छात्राओं को साइबर खतरों से निपटने और उनसे बचने के तरीके सिखाए जाते हैं।
शिविर के दूसरे सत्र में छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं ने दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों से अनुरोध किया कि वह वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात ना करें और हेलमेट अवश्य पहनें।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एन0एस0एस0 के दोनों कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा संपन्न कराया गया।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0151-660x330.jpg)