उझानी बदांयू 9 फरवरी। श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम के 28 वें तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रामचरितमानस पाठ के सम्पन्न होने पर, आचार्य प्रवीण शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा, सतीश चन्द्र ,कौशल शर्मा,भद्रकान्त शर्मा, पंडित त्रिलोकी नाथ बाँगडा ने मंत्र उच्चारण कर हवन प्रारम्भ कराया ।
जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका में वरिष्ठ व्यापारी नेता पुरुषोत्तम दास वार्ष्णेय सर्राफ, व अवधेश गोयल रहे। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाबा ने रामचरितमानस पाठ करने वाले पाठियो को भी सम्मानित किया। बताया कि तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज द्वितीय दिवस पर मन्दिर परिसर पर पूर्ण आहुति हवन का आयोजन किया गया
जिसमें नगर के धर्मानुयाईयों ने पूर्ण आहुति अर्पित कर सभी के लिए मंगल कामना की। वार्षिकोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन दिनाँक 10 फरवरी को दोपहर में विशाल वानर भोज के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद बाबा, हिमांशु माहेश्वरी, जीतू महेंदीरत्ता, करण वार्ष्णेय, नितिन साहू,सुनील सचदेवा उर्फ बिट्टू भाई, शैलेन्द्र शर्मा,नमन सैनी,सनी गोस्वामी ,हिमान्शु गर्ग आदि भक्तगण मौजूद रहे ।———————– राजेश वार्ष्णेय एमके।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0141-660x330.jpg)