बदांयू 9 फरवरी। बदांयू के थाना फेजगंज बैहटा के गांव खैडादास निवासी किसान कृष्ण वीर 45 की आज सुबह गेंहू की फसल में पानी लगाते वक्त किसी तरह ट्यूबवैल पर बनी पानी की होद में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। गांव वालों का कहना है कि अब मृतक के तीन बच्चों का कोन पोषण करेगा। क्योंकि कुछ बर्ष पहले कृष्ण वीर की पत्नी की मौत हो चुकी है।
Related Articles
माघ पूर्णिमा के गंगा स्नान के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाए रखने हेतु रुट डायवर्जन प्लान
February 11, 2025
नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज छठा दिन
February 11, 2025