9:42 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

डीएम ने किया जीरो पॉवर्टी व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का भौतिक सत्यापन

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को ब्लॉक म्याऊं के ग्राम संजरपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जीरो पॉवर्टी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का भौतिक सत्यापन कर पात्रों का चयन करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना जीरो पॉवर्टी योजना लागू की है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से अत्यधिक गरीब वर्ग के परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनका जीवन स्तर ऊंचा कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करते हुए पात्रों का चयन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चयनित पात्रों से वार्ता की तथा दी गई सेवाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से पात्रों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।