जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कोतवाली आलापुर में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनते हुए उसका गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली अलापुर में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित पुलिस अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा वह अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें तथा किसी छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों के सामने कराए तथा सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी ले।
उन्होंने कहा कि सीयूजी नंबर हमेशा ऑन रहना चाहिए तथा उसकी प्रत्येक दशा में रिसीव किया जाए। उन्होंने कहा कि फरियादी बड़ी आस के साथ आपके पास अपनी शिकायत लेकर आता है, इसलिए उसकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता से बेहतर व्यवहार करने व क्षेत्र के गणमान्य व अच्छी छवि वाले लोगों से समन्वय बनाने के लिए कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।