11:00 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

कम्पनी बाग में पार्ट्स की दुकान में लगी आग लाखो का माल हुआ जल कर खाक

मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी एहसान गनी की कम्पनी बाग में पार्ट्स की दुकान हैं जिसे बह अपने घर का पालन पोषण करते थे कल दिनांक 7-02-2025 की शाम को अपनी दुकान रोज की तरह सही से बंद कर के अपने घर गए थे जब वहाँ के आस पास के लोग अपनी दुकान खोलने आये तो उन्होंने देखा कि ऐहसान गनी की पार्ट्स की दुकान से आग की लपटें ब धुंआ निकल रहा था यह देख कर लोगो ने जल्दी आनन फानन में दमकल ( फायर बिग्रेड ) को फोन किया जिसने तुरंत आकर आग को काबू में किया जब आग भुजी तब तक एहसान गनी का दुकान में रखा लाखो का सामान ब जरूरत की चीजें सब जल चुकी थी एहसान गनी का परिवार का इसी दुकान से पालन पोषण चलता था जिससे के चलते उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है