बिसौली। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव व इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण का प्रयास किया। समाधान दिवस में चार लोगों ने अपनी शिकायतें रखी। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निराकरण कराया। शेष शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। गांव अजनाबर निवासी एड. दिनेश कुमार सक्सेना ने शिकायती पत्र देकर चकमार्ग को नेमसिंह आदि से कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई। वहीं नगर निवासी भेषज शरण शर्मा ने पड़ोसी रामसिंह आदि पर पतनाला खोलकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जो भी समस्याएं भूमि विवाद, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित हो उनको आवश्यकतानुसार पुलिस बल के सहयोग से निस्तारित कारण। इस दौरान शादाब अली नकवी, अशोक सक्सेना, अमित कुमार, संदीप कुमार, अनमोल मिश्रा, रिंकी गुप्ता, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-6.14.25-PM-660x330.jpeg)