1:58 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी दिल्ली फतह पर भाजपाइयों ने केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा संग मनाया जश्न, आतिशबाजी चलाकर बांटे लड्डू

।****** उझानी बदांयू 8 फरवरी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व 27 साल बाद सरकार बनने पर भाजपाइयों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा संग नगर के मुख्य घंटाघर चोराहे पर आतिशबाजी चलाकर व लड्डू बांट कर जश्न मनाया। आज शाम नगर के मुख्य चोराहे पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा के आते ही मोदी,योगी जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है आज देश की जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है कि जो कहते हैं वह करते हैं। चोराहे पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की व श्री वर्मा को लड्डू खिलाकर जनता में भी लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी, गिरीश पाल सिसोदिया,डाॅ आलोक गुप्ता, रानी सिंह पुंडीर,करूणा सोलंकी, रेनू सिंह, अरूण अग्रवाल ,ठाकुर अमित प्रताप सिंह,पवन वार्ष्णेय, राजीव गोयल, सचिन वार्ष्णेय सोनू, संदीप सक्सेना,रोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, एसपी गुप्ता आदि मौजूद रहे। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके