7:19 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

प्रचंड बहुमत की जीत को लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के नेतृत्व में निकाली बाइक रैली

प्रचंड बहुमत की जीत को लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के नेतृत्व में बड़ी तादात में निकाली गई बाइक रैली।

सहसबान (बदायूं) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई जिसको लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के नेतृत्व में कार्यालय से चलकर बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की तादात में बाइक पर सवार युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिला दोनों हाथों में झंडे लेकर मोदी योगी जिंदाबाद के नारों से सहसवान गूंज उठा आपको बता दें 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हो रही है, दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई होने जा रही है,यूं कहे तो दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, इसके लिए भाजपा की बंपर ऐतिहासिक जीत कहा जाएगा इसी जीत को लेकर सहसवान नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं ने बाइक रैली निकालकर जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर अनुज माहेश्वरी ने कहा दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ है। अब हमारी राजधानी भी दिल्ली वासियों को लोक कल्याणकारी नीतियों का लाभ होगा।

/रविशंकर