।******* बदांयू 8 फरवरी। उसहैत थाने के गांव खिरिया हुमायूं पुख्ता गांव निवासी 21 बर्षीय युवक योगेश कल सडक किनारे संदिग्धावस्था में घायल पडा मिला। आज उसकी राजकीय मेडिकल कालेज में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि योगेश कल शाम सब्जी लेने कटरासआदत गंज सब्जी लेने गया था। रात वापस ना आने पर खोजबीन की तो सडक किनारे गंभीर हालत में मिलने पर राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट कराया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
