ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में बोर्ड परीक्षा देने वाले सीनियर्स छात्रों को जूनियर्स द्वारा ‘फेयरवेल पार्टी’ दी गई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जूनियर्स (कक्षा-11) ने अपने सीनियर्स का अत्यंत ही हृदयस्पर्शी स्वागत किया तत्पश्चात याद आएगें वो पल की थीम पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा-11 के विद्य़ार्थियों द्वारा स्वागत गीत, लघु नाटिका, नृत्य, काव्यपाठ आदि अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इतना ही नहीं इस अविस्मरणीय पल पर कक्षा-12 के विद्यार्थी ने विद्यालय परिसर के अपने अनुभव, शैक्षणिक उपलब्धि, स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ व्यतीत यादगार पल आदि को साझा करते हुए भावुक हो उठे। इस मौके पर कक्षा-12 के छात्रों को अनेक टाइटिल से भी नवाज़ा गया, एवं पुरस्कृत किया गया। इसी श्रृंखला में श्रेया रेन्डर को मिस फेयरवेल एवं कार्तिक वार्ष्णेय को मिस्टर फेयरवेल चयनित किया गया। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास अत्यंत आवश्यक है यदि ये गुण हमारे अन्दर निहित है तो हम अपनी सफलता का परचम लहराते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने सभी को बोर्ड परीक्षा में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। इतना ही नही इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत और लगन ही आपके भविष्य को संवार सकती है, नई ऊंचाइयों व सफलता तक ले जा सकती है इसलिए मेहनत पर दृढ़ निश्चयी रहो।
इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक सैफ उद्दीन के द्वारा किया गया।
