। उझानी बदांयू 8 फरवरी। आज अयोध्या प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसिय शिविर के तृतीय दिवस,कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव व डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने अपने चयनित ग्राम गंगोरा व सरोरा में मतदाता जागरुकता अभियान में रेली निकाल कर नारों के मध्यम से ग्राम वासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया
बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के उपप्राचार्य शिशुपाल सिंह ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपने मत का उपयोग बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि हमारे मतदान से ही इस देश का तथा हम सभी का भविष्य तय होता है। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ त्रिवेंद्र सिंह, मनोज, श्रीमती आदर्शकांता, आदि उपस्थित रहे।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-3.59.56-PM-660x330.jpeg)