8:03 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बिनावर में बारातियों ने नशे में पुलिस टीम पर किसी हमला,18 पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज

।******* बदांयू 8 फरवरी। बदांयू जिले के कस्बा बिनावर के गांव चंदोरा में बीती रात शराब के नशे में बारातियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दरोगा सहित दो सिपाही घायल हो गये। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जल्द ही धरपकड़ शुरू कर दी जाएगी। बताते हैं कि बिनावर थाने के सबइंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह जीप से अपराधियों की धर-पकड़ को चंदोरा गये। रास्ते में बारातियों ने रास्ता नहीं दिया। इसी बात पर कहासुनी हो गई। बस फिर क्या बारातियों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।