11:56 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन

आज दिनांक 07/02/2025 को नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन था।

मुख्य वक्ता प्रो. अर्चना ने कहा कि स्वच्छता से न केवल स्थान स्वच्छ होता है बल्कि मन भी स्वच्छ होता है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिखा शाक्य के कहा कि हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिये। जिससे कि हम बीमारियों से बच सकें।

स्वच्छता कार्यक्रम में शिवानी, कांची वर्मा, गरिमा सिंह, शिवानी,अमन इक़बाल, रिया, कांची, शिवांगी पटेल, अर्शी, सरिता, प्रियांशी पांडे, बबीता, अंशिका, सहजल आदि स्वयं सेविकाओं का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गण के साथ किया गया।