कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव बागरपुर में होली जलाने को लेकर अक्सर बबाल होता था ।जिसके बाद राजस्व विभाग व पुलिस ने गांव में नई जगह पानी की टंकी के पास खाली पड़ी जगह का चयन किया है ।पहले होली गांव के रवेंद्र शर्मा के घर के पास जलाई जाती थी जहां जगह पर्याप्त नहीं थी आग की लपटे घरों में जाती थी जिससे हर वर्ष त्योहार पर बबाल हो जाता था ।विवाद खत्म करने लिए गांव के लोगों ने शिकायत की थी जिसपर कुंवर गांव पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर राजस्व विभाग को अवगत कराया और शुक्रवार को टीम के साथ गांव पहुंचकर विवाद को खत्म कराया जहां अब होली गांव में बनी पानी टंकी के पास खाली पड़ी जगह में जलाई जाएगी अब त्योहार पर बबाल नहीं होगा सभी अमन चैन के साथ होली त्योहार का बनाया करेंगे इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राजेश शर्मा ,थाना प्रभारी रामेंद्र मय पुलिया फोर्स के साथ मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग रहा ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव