2:38 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

आज हमारे विद्यालय में सीबीएसई द्वारा शिक्षकों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित की गई थी, ताकि वे स्वयं व अपने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के बारे में शिक्षित कर सकें। इस कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया | इस कार्यशाला में शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया, जैसे कि बजट बनाने, बचत करने, निवेश करने और वित्तीय सुरक्षा के बारे में। इसके अलावा, यह कार्यशाला शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराने के लिए आयोजित की गई जिससे वे अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने का अवसर प्राप्त कर सके |
विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता, नवीनतम शिक्षण तकनीकि पद्धतियों से अवगत कराना था जिससे वे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें तथा उन्हें सफल और सशक्त बनाने में मदद कर सकें |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को व्यावसायिक विकास में मदद करना और उन्हें छात्रों के साथ बेहतर संवाद करने में सक्षम बनाना था। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और एक दूसरे से सीखने का अवसर प्राप्त किया। हमें उम्मीद है कि यह कार्यशाला हमारे शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और वे अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा सभी स्टाफ मौजूद रहा |