12:10 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 010/2025 धारा 108/238(ख) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्द गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 07-02-2025 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 10/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए 03 अभि0गण 1.वीरपाल पुत्र रोशनलाल 2.विनेश पुत्र रमाकान्त 3.ओमवती पत्नी रमाकान्त निवासीगण ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की घटना मे धारा 103(1) बीएनएस का कोई साक्ष्य प्राप्त न होने पर धारा 103(1) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 108/238(ख) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 14.01.2025 को थाना बिल्सी पर वादिनी श्रीमती ओमवती पत्नी स्व रमाकांत निवासी ग्राम रिसौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं की लिखित तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 010/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । अभियोग उपरोक्त का सफल अनावरण हेतु स्थानीय थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई । संदिग्ध वीरपाल पुत्र रोशनलाल नि0 ग्राम रिसौली पट्टी मोहन थाना बिल्सी जनपद बदायूँ से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ पर बताया कि 13/14.01.25 की रात्रि में मै अपने घर पर सोया हुआ था मुझे बुलाने रमाकान्त का लडका बिनेश मेरे घर पर आया था उसने मुझे बताया था कि मेरे पापा ने छत के कुन्डे मे फाँसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है । मम्मी ने तुम्हे बुलाया है । इस पर वीरपाल , विनेश के साथ उसके घर गया था तब मै वहा देखा कि रमाकान्त अपने घर के बरामदे मे छत के कुन्दे मे रस्सी का फन्दा लगाकर लटके हुए है हम तीनो ने मिलकर रमाकान्त को फन्दे से उतारा था इसके बाद रमाकान्त की पत्नी ओमवती ने कहा कि पहले हमारे गाव मे एक औरत ऐसे फाँसी खा कर मर गयी थी उसके सभी घर वाले जेल चले गये थे मुझे डर है कि अगर ये यहा रहा तो हम सभी जेल चले जायेंगे इसलिए तुम इसके शव को लेकर कही जंगल मे फैक आओ । हम तीनो ने मिलकर रमाकान्त के शव को डन्नलप (बैलगाडी) पर रखा और वीरपाल ओर विनेश मृतक रमाकांत के शव को लेकर गाँव से बाहर भट्टे पर झुण्डो मे डाल आये । मुकदमा उपरोक्त की घटना मे धारा 103(1) बी0एन0एस0 का कोई साक्ष्य प्राप्त ना होने पर धारा 103(1) बी0एन0एस0 का लोप करते हुए धारा 108/238(ख) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी । तथा अभियुक्तगण 1.वीरपाल पुत्र रोशनलाल 2.विनेश पुत्र रमाकान्त 3.ओमवती पत्नी रमाकान्त निवासीगण ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ का नाम अभियोग उपरोक्त मे प्रकाश मे लाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. वीरपाल पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ
2. विनेश पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ
3. ओमवती पत्नी रमाकान्त निवासी ग्राम रिसौली मोहन पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
ग्राम रिसौली पट्टी मोहन थाना बिल्सी बदायूं दि0- 07.02.2025 समय 10.45 बजे,

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 0010/2025 धारा 108/238(ख) बी0एन0एस0

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह पुण्डीर थाना बिल्सी बदायूं
उ0नि0 इन्तजार हुसैन थाना बिल्सी बदायूं
का0 930 मनोज कुमार थाना बिल्सी बदायूं
का0 273 संजीव थाना बिल्सी बदायूं
म0का0 2144 सोनिया थाना बिल्सी बदायूं