2:03 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

बच्चे घबराएं नहीं, हर चुनौती का करें सामना : प्रीती

बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने खोज के चिन्हों के माध्यम से ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और स्थलों की पैदल हाईक की। इसके बाद सुप्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ शिव मंदिर, ग्राम देवता पहुंचे। बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने, डूबते हुए को बचानें, आग में फंसे लोगों को निकालने के साथ जंगलों में तंबू निर्माण करने आदि की ट्रेनिंग दी गई। शिक्षिका प्रीती माहेश्वरी ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि बच्चे दृढ़ निश्चय कर आगे बढ़ते हैं। घबराते नहीं हैं, हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट खोजी और गाइड पथ प्रदर्शक होती है। जंगलों, पहाड़ों, कंदराओं में भ्रमण कर आगे बढ़ते हैं। आत्मरक्षा और टोली की सुरक्षा करने के साथ भोजन भी तैयार करते हैं। 1907 में स्काउटिंग का श्री गणेश हुआ। जो बच्चों का अनुशासित संगठन है।प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी ने शिविर का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिविर में स्काउट गाइड को गांठें-बंधन बनानें, डूबते हुए को बचानें, आग में फंसे लोगों को निकालनें, मरीज को ले जानें, स्ट्रेचर बनाने के साथ कम से कम संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने और तंबू निर्माण की ट्रेनिंग दी। शिक्षिका। हिना अनवर ने टोलियों का निर्माण कराया और टोली नायकों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर अर्जुन यादव, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।