।******** उझानी बदांयू 7 फरवरी। नगर के पंखा रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के नागेश्वर शिव मंदिर पर दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 9 फरवरी से मनाया जाऐगा। जिससे 10 फरवरी को भगवान् की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रृद्धालुओं में ललित कुमार वार्ष्णेय इन्ना बावू, श्रवण वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता व पारस मणि वार्ष्णेय ने बताया कि मंदिर में 9 फरवरी को बेदी स्थापना व वेदआवाह्न के साथ दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत होगी। वही 10 फरवरी को शिव-परिवार व राम दरबार की प्रतिमाओं को हवन,वास, स्नान के उपरांत भगवान् मिलन को शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर बाद भंडारे के साथ समारोह सम्पन्न होगा।
