*बदायूं /दातागंज/ आज दिनांक 7 फरवरी 2025, प्रांतीय निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में दातागंज मंगल की बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान के आयोजन में हुई ।बैठक के बाद कांग्रेस जनों ने भारत वासियों को जिस अनुचित तरीके से वेडी हथकड़ी डालकर अपराधियों की तरह अमेरिका से वापस भेजा गया है इसका विरोध करते हुए विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा अमेरिका में जिस तरीके से प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा है वह हर भारतीय के लिए अत्यंत शर्मनाक है और सरकार को इसका विरोध करना चाहिए था हमसे छोटा देश कोलंबिया ने जिस तरीके से कोलंबिया वासियों को वापस भेजा गया था उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि हम अपने लोगों को सम्मान सहित खुद ले आएंगे और उन्होंने अमेरिका का विमान अपनी धरती पर नहीं उतरने दिया लेकिन आज विश्व गुरु के देश भारत में जिस तरीके से भारतवासी आए हैं वह अत्यंत शर्मनाक है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा की भारत को इसका विरोध करना चाहिए जिससे कि पूरे देश का सम्मान बच जाता जिस तरीके से कोलंबिया वासियों ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की एक लौह महिला देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हुआ करती थी जब भारत पाकिस्तान युद्ध हो रहा था तब अमेरिका ने अपने सातवां बेड़ा युद्ध में भेजने के लिए धमकी दी तो इंदिरा जी ने जवाब दिया कि अमेरिका चाहे सातवां भेजें या 14 वां भेजें हम डरने वाले नहीं है परंतु आज विश्व गुरु कहने वाले लोगों के मुंह में दही जमा हुआ है और कुछ प्रक्रिया भी वक्त नहीं कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दातागंज के अध्यक्ष अजहर हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समरेर के अध्यक्ष इसाक अंसारी, ब्लॉक कांग्रेस म्याऊं के अध्यक्ष रामपाल शाक्य ,ब्लॉक उसावा के उपाध्यक्ष शिवा ओम ने भी अमेरिका के इस कृत्य की भर्त्सना की ।कार्यक्रम में रियाज उल हसन, अहमद अली निसार हुसैन, दिलशाद हुसैन सुकनखान ,उदयवीर, धर्मेंद्र कुमार छोटेलाल, शराफत हुसैन ,लारेफ खान ,उदयवीर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
