श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। उन्होंने नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। शुरुआती प्लान के हिसाब से तो श्रेयस की जगह भी प्लेइंग-11 में तय नहीं थी।मैच से एक रात पहले विराट कोहली के घुटने में तकलीफ हुई, जिसके बाद श्रेयस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। उन्होंने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाते हुए 36 गेंद में 59 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 11 ओवर शेष रहते 249 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस ने यह भी दिखाया कि उन्होंने अपने कमजोर क्षेत्रों पर काफी काम किया है, खासकर शॉर्ट गेंद के खिलाफ। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की लगातार दो शॉर्ट गेंदों पर दो छक्के लगाए।
श्रेयस शॉर्ट बॉल से रहे हैं परेशान
श्रेयस लंबे समय से शॉर्ट गेंद के खिलाफ परेशान होते रहे हैं। शॉर्ट गेंद को खेलने की उनकी क्षमता पर लगातार सवाल उठे हैं और यही उनका कमजोर पक्ष माना जाता है। हालांकि, इस मौके पर श्रेयस चुनौती के लिए तैयार थे। सातवें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए अय्यर ने अपने फुटवर्क और टाइमिंग का सही इस्तेमाल करते हुए लगातार दो छक्के लगाए।
श्रेयस शॉर्ट बॉल से रहे हैं परेशान
श्रेयस लंबे समय से शॉर्ट गेंद के खिलाफ परेशान होते रहे हैं। शॉर्ट गेंद को खेलने की उनकी क्षमता पर लगातार सवाल उठे हैं और यही उनका कमजोर पक्ष माना जाता है। हालांकि, इस मौके पर श्रेयस चुनौती के लिए तैयार थे। सातवें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए अय्यर ने अपने फुटवर्क और टाइमिंग का सही इस्तेमाल करते हुए लगातार दो छक्के लगाए।
श्रेयस ने लगाए दो छक्के
ओवर की पांचवीं गेंद श्रेयस की कमर की ऊंचाई से ठीक ऊपर आई और उन्होंने उसे मिड विकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। अगली गेंद आर्चर ने फिर शॉर्ट डाली और यह श्रेयस के ऑफ साइड पर पिच हुई। श्रेयस ने इस गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से एक और छक्का लगाया। श्रेयस उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब भारत ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ 94 रन की साझेदारी निभाई। गिल ने 87 रन की पारी खेली। श्रेयस ने अपनी पारी में नौ चौकों और दो छक्के लगाए,
भारत ने बनाई बढ़त
श्रेयस के आउट होने के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए और अर्धशतक लगाकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अक्षर ने 52 रन की पारी खेली। इससे पहले शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत ने इंग्लैंड को 248 रन पर समेट दिया था। भारत की ओर से हर्षित राणा और अनुभवी रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।