11:33 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी गोदभराई के बाद दो लाख व बुलेट ना देने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप, लडके सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज

।********* उझानी बदांयू 7 फरवरी। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने नगर के ही एक युवक पर अपनी लड़की की गोदभराई के बाद दहेज में दोलाख रूपए व बुलेट मोटरसाइकिल ना देने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नगर के एक मोहल्ला निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी लड़की की शादी गंजशहीदा निवासी अन्नू के साथ तय हुई थी। लडके वालों ने 4-1-25 को गोदभराई की रस्म निभाई। अब लडका अन्नू उसका पिता मनोज व मां विनीशा दहेज में दो लाख रुपए व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं। ना देने पर रिश्ता तोड दिया। लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस से दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात को सबइंस्पेक्टर पूजा तोमर को नियुक्त कर दिया है।