कचहरी पुलिस चौकी बने महाराणा प्रताप पुलिस चौकी।
महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा को लेकर क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला तथा पत्र सौंपकर महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा के उपाय करने तथा महाराणा प्रताप चौक से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने की मांग की गई साथ ही कचहरी पुलिस चौकी का नाम परिवर्तित कर महाराणा प्रताप पुलिस चौकी किए जाने की भी मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा बदायूं राकेश सिंह, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, प्रदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।